होशंगाबाद- साई बाबा मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारम्भ,
आज विवेकानन्द मार्केट इतवारा बाजार में शहर के बीचोंबीच एक नये मेडीकल स्टोर ” साई बाबा मेडीकल स्टोर ” का शुभारंभ इन्डियन मेडीकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अतुल सेठा ,लायंस क्लब के अध्यक्ष राम कुमार गुबरेले, योग आयाम समिति के अध्यक्ष राकेश चौहान के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ । मेडिकल स्टोर के संस्थापक लक्ष्य मालवीय ने बताया कि हम शहर को बाजिब दामो मे दवाइयाँ ,सर्जिकल सामान एव पैथोलाॅजी का सामान उपलब्ध करायेंगे। इस अवसर पर लायंस डी एस डांगी, आर एस यादव, रितेश खंडेलवाल, अनिमेष चटर्जी , पिनटू,अमित भारके, यशपाल ,डाॅ. करूण,डाॅ.सतीश नेमा ,डाॅ. जे.पी. मालवीय ,राकेश सोनी,इन्दर केसवानी , डॉ,नीलेश एव काफी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
