कलेक्टर ने उपचार हेतु रेडक्रॉस मद से दी 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता
होशंगाबाद/25, नवम्बर, 2020/ वाचापानी तहसील बनखेड़ी निवासी 10 वर्षीय बालक प्रताप बड़कुर के उपचार हेतु कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने रेड क्रॉस मद से 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि बालक प्रताप बड़कुर गंभीर बीमारी से ग्रसित है , जिसका उपचार भोपाल के एक निजी चिकित्सालय किया जा रहा है। पीड़ित बालक के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने दृष्टिगत एवं बालक के उपचार हेतु कलेक्टर श्री सिंह ने रेड क्रॉस मद से आर्थिक सहायता प्रदान की है।