कोविड-19 में कार्यरत कोविड-19 वायरिस के संबंध में माननीय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा विधायक को ज्ञापन सौंपा
इटारसी स्थानीय रेस्ट हाउस मैं एकत्रित होकर डॉक्टर सीता शरण शर्मा जी विधायक जी को ज्ञापन सौंपा अपनी विभिन्न मांगों के संदर्भ में कोविड-19 में जान जोखिम में डालकर सेवा दे रहे जिस समय वार्ड का स्थाई स्टाफ ने अपनी सेवा देने से इनकार कर दिया था उस समय विषम परिस्थितियों में कोरोना वायरिस ने अपनी सेवाएं दी लेकिन आज उनकी सेवा समाप्ति के आदेश डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कौशल होशंगाबाद द्वारा सेवा समाप्ति का आदेश 30 नवंबर का है। वायरिस 19 संगठन के 28 तारीख तक कार्य करेंगे उनको इंतजार है कि उनको नया आदेश नहीं आता है तो वह जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा व प्रदेश स्तर पर भोपाल में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे हमारा सरकार से आग्रह कि हमारा रोजगार छीना ना जाए यदि हम सरकार से मांग करते हैं हमें पूर्ण विश्वास है हमको कुछ अच्छा करके दिखाएंगे माननीय डॉक्टर साहब ने कहा है कि हम मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे और आपंकी समस्या को हल करेंगे ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कोविड 19 स्वास्थ संगठन मध्य प्रदेश जिला इकाई होशंगाबाद से दीपक वर्मा जिला अध्यक्ष होशंगाबाद एवं नीतू वर्मा महासचिव सुनील फ्रांसिस जिला उपाध्यक्ष उषा तिवारी किरण यादव नीतू संतोरे सुरभि पटेल मोहम्मद इरशाद कमल किशोर शैलेंद्र कनौजिया सत्यम धूलिया प्रदीप बामने कविता मेहरा अंजना त्रिपाठी मुकेश सराठे नितिन पवार कोस्तव यादव अमित द्विवेदी सागर सिंह अरुण यादव मनीषा पांडे स्वाति सिंह मिर्धा मधु मांडवी संध्या माझी प्रवक्ता सभी ने विधायक साहब को ज्ञापन सौंपा
मनमोहन यादव इटारसी
