ग्राम पंचायत सोमलवाड़ा में मनाया गया संविधान,
होशंगाबाद- सिवनी मालवा के ग्राम पंचायत सोमलवाडा में बड़े हर्ष उल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सरपंच विनय हर्णे, ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र राजपूत, प्रदीप गौर, समाजसेवी रवि गोरेवर, माखनलाल हरियाले, श्याम बाबू, मुरारी गौर, दीपक गाठले, मयूर मोरे, स्व सहायता समूह की अध्यक्ष मालती इवने, आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती सुनीता गोरे, व श्रीमती सुया मालवीय आदि उपस्थित थे, ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया तथा संविधान में वर्णित अधिकारों एवं कर्तव्यों को नागरिकों अपने जीवन में अंगीकृत करने पर बल दिया गया संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सोमलवाड़ा में वृक्षारोपण भी किया गया कार्यक्रम का आभार समाजसेवी रवि गोरेवर द्वारा किया गया। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
