होशंगाबाद- राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस एवं संयुक्त मोर्चा द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, होशंगाबाद राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर विभिन्न मांगों के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक एवं संयुक्त मोर्चा द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर मोहनी शर्मा को कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया, जिला इंटक काउंसिल के अरुण दीक्षित के साथ ही वरि पदाधिकारी एन एस चौहान, अशोक डिमोले, नरसिंह विश्वकर्मा, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री शेख रमजान, लखनलाल मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट सेंट्रल रेलवे एम एस बिसारिया, सड़क परिवहन शैलेंद्र श्रीवास्तव, के एन त्रिपाठी कर्मचारी यूनियन, चंद्रशेखर दुबे सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के साथ ही समाजसेवी रत्नेश दुबे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने विभिन्न संगठनों द्वारा रखी गई मांगों का समर्थन करते हुए न्याय उचित कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है कारण की विभिन्न शासकीय संस्थाओं का निजीकरण किया जाना ना तो कर्मचारी हित में एवं ना ही देश हित में दृष्टिगत होता है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
