कौशांबी यातायात पुलिस और मंझनपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंझनपुर रोड धाता रोड करारी रोड नारा रोड आदि सड़कों पर अभियान चलाकर टैक्सी ई-रिक्शा विक्रम अप्पे एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ऐसे वाहनों को चिन्हित कर जो सीमा से अधिक सवारी बैठाते हैं तेज गति से वाहन चलाते हैं गलत वाहन पार्किंग करते है वाहनों के ऊपर स्टैंड लगाकर चमकदार चाइनीस लाइट लगाकर वाहनों के प्रपत्र सही नहीं रखते चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस ना दिखाने पर वाहन में तेज एवं अश्लील हॉर्न बजाने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर 50 से अधिक वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई यातायात और मंझनपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गई तथा 20 से अधिक वाहनों से मौके पर 9 हजार 6 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया 16 वाहनों से टेप एवं साउंड बॉक्स निकलवाये गए बिना मास्क के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त करवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट
