*कटनी से अरुण निगम की रिपोर्ट*
सड़क सुरक्षा कोविड-19 जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा*
दिनांक 27,11,2020 सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के आदेश के परिपालन में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं कोविड-19 जागरूकता अभियान कार्यक्रम सोना एज्युकेशन सोसाइटी कटनी के द्वारा कटनी जिले के शहर के विभिन्न तिराहे चौराहों एवं सभी विकास खंडो विजय राघव गढ़, बड़वारा, रीठी, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, एवं कटनी मैं दिनांक 4,12, 2020 से 10 ,12, 2020 तक अभियान के रूप में कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनमानस को सड़कों पर हो रहे जघन्य घटनाओं को रोकने के लिए एवं वर्तमान महामारी कोरोना कोविड-19 को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाना है। जिसमें सभी कार्यक्रमों में लोगों को सड़क सुरक्षा एवं कोरोना से सुरक्षित रहने एवं सड़क पर सुरक्षित चलने के विषय में लोगों को सलाह देना है। कार्यक्रम में टेंट, ध्वनि आदि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग भी किया जाएगा। माननीय कलेक्टर महोदय कटनी एवं माननीय एस डी एम महोदय कटनी एवं माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी से भी आग्रह किया गया है कि इस जनहित के कार्यक्रम को सफल बनाने की अनुमति प्रदान करें।
