होशंगाबाद का नाम नर्मदापुर करने बाबत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र,
होशंगाबाद- शहर की एक पहल संस्था द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को पत्र लिखकर होशंगाबाद का नाम नर्मदा पुर करने के लिए निवेदन किया एक पहल संस्था के अध्यक्ष एवम भाजपा नेता सत्या चौहान ने बताया कि प्राचीन काल से इस नगर का नाम नर्मदापुर था पूर्व में तत्कालीन राजा होशंगशाह के नाम से होशंगाबाद कर दिया था । प्राचीन काल से होशंगाबाद नर्मदा परिक्रमा स्थल होने के नाते दूर-दूर से परिक्रमा वासी मां नर्मदा जी के तट पर होशंगाबाद में रुकने आते हैं धार्मिक आस्था को देखते हुए पुनः नर्मदा पुर करने का संस्था ने निवेदन किया । इस समय एक पहल संस्था के सदस्य गोलू राठौर यश बामलिया , सजल गुप्ता, गोरधन आहूजा, घनश्याम अहूजा ,निखिल आहूजा आदि उपस्थित रहे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
