*ग्रामीणों का कहना है कि यहां जल्द से जल्द रोड बनाने की मांग*
*आलोक के साथ*
*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
बलरामपुर जिले के
वाड्रफनगर जनपद पंचायत से महज 10 किलोमीटर दूरी पर बसे ग्राम पंचायत मदनपुर मे बिल्कुल फिट बैठती है क्यों कि यहां आजादी के 70 सालों के बीत जाने बाद भी आज तक मदनपुर के आमापारा व पटेलपारावासियों को सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है आज भी इस पारावासियों को पगडंडी के सहारे लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करके मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं और जब बारिश हो जाए उस स्थिति में नदी में बाढ़ आ जाता है वहीं चलने लायक सड़क रास्ता भी नसीब नहीं होता है आखिर इतनी उदासीनता का शिकार कैसे हो सकता है यह ग्राम पंचायत जो पूर्णता मुख्य सड़क से लगा हुआ है और देखने में भी नहीं लगता है कि इस ग्राम पंचायत में विकास कार्य जैसी चिड़िया नहीं पहुंची होगी । ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान यहां पर नेता आते हैं और वादा करके चुनाव में चले जाते हैं परंतु इस पंचायत में सड़क व पुल निर्माण पर किसी भी के द्वारा पहल नहीं की जाती है अब देखने वाली बात यह है कि क्या आमापारा वासियों को सड़क व पुल की सौगात मिल पाएगी या नहीं ।