कौशाम्बी से बड़ी खबरें
खड़ी स्कॉर्पियो पर डस्ट लदा ट्रक पलटा*
*8 लोगों की दर्दनाक मौत*
कड़ा धाम कोतवाली के देवीगंज नई बाजार में और बड़ा हादसा हो गया शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे स्कार्पियो सवार पर अनियंत्रित डस्ट लदा ट्रक पलट गया जिसमें ड्राइवर सहित 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों में तीन परिवार की 6 महिलाएं वह बच्चे शामिल है जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में 10 लोग सवार थे समारोह स्थल से घर वापस जाने के लिए स्कार्पियो सवार रास्ता भटक गए थे दो लड़कियां उतर गयी थी। अनियंत्रित ट्रक पलट गया सभी दब गए मौके पर पहुंचे लोगों समाजसेवियों और पुलिस उच्चाधिकारियों और ने गैस कटर और जेसीबी से स्कॉर्पियो में फंसे हुए शव को निकालकर मोर्चरी भिजवाया।एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट