शहर में यातायात का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित कराएं- कलेक्टर श्री सिंह
होशंगाबाद/ प्रदीप गुप्ता- एसडीएम ,आरटीओ, यातायात प्रभारी, थाना प्रभारी एवं सीएमओ आपसी समन्वय से शीघ्र कार्ययोजना तैयार कर आमजनों को ट्रैफिक जाम से हो रही समस्या से शीघ्र निजात दिलाएं। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने शहर के भोपाल तिराहे के निरीक्षण के दौरान दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार को शहर के भोपाल तिराहे का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने नर्मदा ब्रिज में रोज लगने वाले जाम पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन कराने के निर्देश दिए। एसडीएम द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे के बैरियर के कारण यातायात अक्सर बाधित होता है ।इस पर कलेक्टर ने रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
