होशंगाबाद -(इटारसी) ड्रीम्स इंडिया क्लब इटारसी द्वारा बीती रात गुरूवार को रात्री 10:30 बजे रेल्वे स्टेशन,बस स्टेंड, बडेमंदिर , दुर्गा मंदिर,हनुमान धाम,इटारसी ब्रिज, होशंगाबाद ब्रिज तथा सेठानी घाट पर सोने बाले गरीब व जरूरत मंद व्यक्तियो को 12 सदस्यो की टीम ने तलाश कर रात्री 01:30 बजे तक उन्हे कंबल प्रदान किये गये ठंड के समय कई लोग बाहर आए हुए लोग रात में ठंड से ठिठुरते हुए देखे जाते हैं उन लोगों की सहायता करना ही सच्चा मानव धर्म है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
