बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर किये श्रद्धासुमन अर्पित
बुद्धीजीवियों की हुई वीडियों कान्फ्रेसिंग
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के निर्वाण दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय के समीप स्थित उनकी प्रतिमा पर अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने बताया कि पूरे जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र एवं प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं भारतीय जनता पार्टी बुद्धीजीवी प्रकोष्ठ द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संविधान विशेषज्ञों द्वारा उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री के.के. थापक ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी भारत एक कहा जाता है तो फिर 1950 से कांग्रेस पार्टी ने धारा 370 क्यों नही समाप्त की। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को हटाकर भारत में एक संविधान लागू किया है और पूरे देश के नागरिकों को समानता का अधिकार दिया है। इस अवसर पर गोविंद दुबे, सत्यनारायण तिवारी, अनिल आर्य, प्रशांत दीक्षित, मनीष परदेशी, राहुल पटवा, रवेन्द्र मेषकर, दुर्गेश चौधरी राजेन्द्र मेषकर, केपी यादव, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, बद्री केवट, विनोद गोलिया, अशोक अहिरवार, प्रमोद अहिरवार सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।