भारतीय जनता पार्टी मंडल के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष विपिन यादव का हुआ भव्य स्वागत
इटारसी आज यादव समाज ने भारतीय जनता पार्टी आरी मंडल के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष विपिन यादव का स्वागत किया एवं बधाइयों का तांता लगा रहा है इस अवसर पर समाज के सम्मानित बलराम जी यादव तिलक यादव सूबेदार यादव कैलाश यादव राजकुमार जी यादव दुर्गा प्रसाद जी यादव माखन यादव जसवंत यादव द्वारा एवं समाज के एवं ग्राम सिलारी वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया मनमोहन यादव इटारसी