सीएम हेल्प लाइन एवं समय सीमा के पत्रों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर श्री सिंह
समय सीमा की बैठक आयोजित
होशंगाबाद/07, दिसम्बर, 2020/ सोमवार 7 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा के पत्रों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की नियमित समीक्षा करें तथा उनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं। समय सीमा के पत्रों का भी त्वरित रूप से निराकरण किया जाए। बैठक में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के प्रमुख विषयों भौतिक अधोसंरचना, सुशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार एवं इसके तहत विभागीय गतिविधियों एवं मॉनिटरिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।