खराब जले ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदला जाए,
किसानों को परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करें – कलेक्टर श्री सिंह
होशंगाबाद/07, दिसम्बर, 2020/ किसानों को सिंचाई हेतु निर्धारित समय पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बिजली आपूर्ति के सम्बन्ध में किसानों को परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को निर्देशित किया है कि वे खराब ट्रांसफार्मरों के संबंध में किसानों की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है। पूरे जिले में ऐसे वितरण ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कर उन्हें त्वरित रूप से बदलने की कार्यवाही की जाए। विद्युत विभाग के मुद्दों का अधीनस्थ अधिकारियों के स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जाए एवं उनका शीघ्र निराकरण करें।किसी भी स्तर पर अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।