पथ विक्रेता योजनाओं के प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत एवं वितरण कराएं,
कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
होशंगाबाद, शासन की प्रमुख मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना में लक्ष्य अनुरूप सभी प्रकरणों को बैंक शाखाओं से समन्वय कर स्वीकृत एवं वितरण का कार्य गति से किया जाए। शत प्रतिशत प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरण कराएं। लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। सोमवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने सभी सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी बैंकों शाखाओं से सतत समन्वय हेतु एडीओ एवं पंचायत समन्वयक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए एवं इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने स्व सहायता समूह के बैंक लिंकेज को बढ़ाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए। कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जनपदवार सघन मॉनिटरिंग के निर्देश अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।