मुलताई का रेलवे फाटक बन रहा जानलेवा, ओवर ब्रिज की उठी मांग।
बैतूल/मुलताई। कैलाश पाटिल
समाज सेवी एवम् टीवीएस शो रूम बगडोना सारनी के संचालक मिथिलेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुलताई सूर्य पुत्री मां ताप्ती की नगरी की जटिल समस्याओं में से एक नागपूर-भोपाल रेल पथ पर बना फाटक जान का दुश्मन बना हुआ है। अधिकतर समय बंद रहने के कारण अनेक ग्रामीण अंचल के रहवासीयों को आवागमन में समस्या बनी रहती है। कई बार बीमार व्यक्ति को हाॅस्पिटल न पहुंच पाने के कारण जान से हाथ धोना पड़ता है। मिथिलेश सिंह रघुवंशी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अतिशीघ्र इस रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाया जाए। जिससे रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में किसी की जान न जा सके।