बंद बिफल, भाजयुमो ने किया व्यापारियों-किसानों का सम्मान।
विपक्ष द्वारा बुलाये गए बन्द का जिले में कोई असर नही देखा गया। बाजार पूर्णतः खुले रहे और किसान की आवाजाही बाजारों में बनी रही ।
होशंगाबाद। भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रांशु राने ने बताया कि यदि कृषि बिल में कोई ऐसी बात है जिससे किसानों को आपत्ति है तो उसके लिए सरकार और किसानों में लगातार वार्ताओं का दौर चल रहा है।सरकार का संकल्प है कि वह किसानों के हित मे ही कार्य करेगी। ऐसा कोई भी कदम सरकार द्वारा नही उठाया गया जिससे किसानों को हानि हो। विपक्ष ने हमेशा की तरह देश की जनता को झांसे में फ़साने की कोशिश की लेकिन किसानों व व्यापारियों ने यह साजिश फेल कर दी।
कांग्रेस द्वारा राजनीतिवश इस बिल का विरोध किया जा रहा है। यदि पुरानी नीति इतनी अच्छी ही थी तो क्यों किसानों की हालत पूरे देश मे ठीक नही थी? क्यों किसान आत्महत्या करता था? और क्यों कृषि से उतना आर्थिक लाभ किसानों को नही मिला जो मिलना था? राने ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी देश को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर विकास नारोलिया, लोकेश तिवारी, राजेन्द्र उपाध्याय, सौरभ नायक, राहुल पटवा, मनीष शर्मा, योगेंद्र सोलंकी, राजू मूलचंदानी, हितेश पुरोहित, आयुष चौकसे, रामसिंह सिसोदिया, अमित नायक, मोंटी आहूजा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।