एसडीएम सुहागपुर ने किया खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण
परिवहन में तेजी लाने व बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
होशंगाबाद/ समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु खरीदी केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं मॉनिटरिंग हेतु कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में निरंतर खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीएम सुहागपुर श्रीमती वंदना जाट ने मंगलवार को खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खरीदी केंद्र रानी पिपरिया ,सोहागपुर मंडी एवं शोभापुर मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने सुहागपुर मंडी में उपार्जित धान के परिवहन में तेजी लाने के निर्देश ट्रांसपोर्टरों को दिए। एसडीएम ने उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी केंद्रों पर बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही किसानों को उनकी उपज के विक्रय हेतु एसएमएस के अतिरिक्त फोन करके भी सूचित किया जाए।
एसडीएम ने बताया कि खरीदी केंद्रों पर उपार्जन कार्य की मॉनिटरिंग हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को खरीदी केंद्रों पर नोडल बनाया गया है ,किन्तु निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारियों का मौके पर नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।