नवागत एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में महज दो दिन में एका के विजय बाबा हत्याकांड का किया खुलासा
पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान दी मीडिया को जानकारी
एसओजी के सहयोग से एका पुलिस ने किया हत्यारोपी गिरफ्तार-नशे में गाली गलौज करने को लेकर की थी मारपीट जिससे हुई थी मृत्यु
फिरोजाबाद-ज्ञात हो कि सात दिसम्बर 2020 को थाना एका क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा एका में विजय बाबा पुत्र सतीश दीक्षित का शव उनके घर में मिला था जिनके चेहरे पर चोट के निशान थे। इस मामले में एका थाने में संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के अनावरण को नवागत एसएसपी अजय कुमार द्वारा एसपी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी थीं। उनके
निर्देशन में थाना एका पुलिस ने एसओजी के सहयोग से दो दिन में ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान एसएसपी अजय कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि एसओजी व थाना एका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एटा चौराहा कस्बा एका से अभियुक्त छोटे उर्फ सुशील पुत्र नेपाल सिंह तौमर निवासी एका बीज गोदाम के पास थाना एका को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतक बाबा विजय नशे का आदी था। जो नशे में आने जाने वाले लोगों को गालियां देता था। घटना के दिन वह नीटू पुत्र राकेश निवासी कस्बा एका शिव मन्दिर के पास के यहां शादी में आया था। विजय बाबा द्वारा इस दौरान उससे भी गाली गलौज की तो उसने उसकी मारपीट कर दी। इस दौरान बाबा की मृत्यु हो गयी। मारपीट के दौरान अभियुक्त की खून लगी शर्ट को भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष एका वीरेंद्र पाल सिंह, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक थाना एका सत्यप्रकाश संग उनकी पुलिस टीम साथ रही।
फिरोजाबाद से कैलाश राजपूत