नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के आरक्षण डिक्लेअर होते ही
होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर सरगर्मी तेज हो गई है जिसके चलते शहर में चर्चा का माहौल गरम हो गया है हर व्यक्ति नया नगर पालिका अध्यक्ष खोज में नाम शुरू हो गए हैं इसी क्रम में होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से बहुचर्चित श्रीमती ज्योति पटेल जो शांति नगर की निवासी है जिनकी उम्र 32 वर्ष शिक्षा बीकॉम एमबीए इनके पिता अजय राज पटेल किसान नेता कांग्रेस के चर्चित रहे हैं इनकी पुत्री का नाम होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर जन चर्चा बन गया है जहां देखो वहां एक ही स्वर है कि अब नया योग चरित्रवान बेदाग छवि एजुकेटेड व्यक्तित्व का धनी नगर पालिका अध्यक्ष में आना चाहिए इन सब पर यदि गौर किया जाए तो होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर कांग्रेस में ज्योति सशक्त दावेदार दिखाई दे रही है देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी यदि ज्योति पटेल कुर्मी समाज को अपना वास्तविक कैंडिडेट बना देती है तो बीजेपी चो खाना चित कर सकती हैं निर्विवाद स्वच्छ छवि की एकमात्र होशंगाबाद में कांग्रेस कैंडिडेट मानी जा रही है
