निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाकर निर्वाचित प्रमाण पत्र दिए गए
परेऊ/बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
परेऊ@ बाड़मेर निर्वाचन अधिकारी शिवजी राम बावरी ने पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र 05 से भवानी सिंह राजपुरोहित,निर्वाचन क्षेत्र 12 से तेजू कवर महेचा, व निर्वाचन क्षेत्र 13 से प्रकाश सिंह भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचन क्षेत्र से विजयी होने पर गिड़ा तहसील कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी शिवजी राम बावरी ने शपथ दिलाई। इसके साथ ही सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित किया है। जिसके साक्ष्य स्वरूप तीनों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया।शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व सरपंच पर्वत सिंह महेचा,वागाराम बोस, देवी सिंह सिसोदिया सरपंच प्रतिनिधि, जालम सिंह धाधल, नरपत सिंह धाधल, सवाई सिंह सिसोदिया ओम सिंह विदा, राजेंद्र सिंह विदा बलवंत बागडवा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।