शिव
शिव उपखण्ड के काशमीर में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने पानी की टंके में लगाई संलाग जिससे दोनों की पानी में डूबने से देर रात हुई मौत। जानकारी के अनुसार मृतक जूंजाराम पुत्र मेहराराम जाती मेगवाल (25) व
मृतिका ममता पुत्री सांगाराम जाती मेगवाल (17) निवासी काशमीर ने प्रेम प्रसंग के चलते दोनो ने की आत्महत्या।
शिव पुलिस पहुंची मौके पर। दोनों शवों को बहार निकाल शिव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया। शिव थाना क्षेत्र के काश्मीर गांव का मामला।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट