तमिलनाडु राज्य को 20 हजार बीइएल – एम 3 वीवीपीएटी प्रदाय करने स्ट्रांग रूम खुलेगा,
होशंगाबाद/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से े प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में तमिलनाडु राज्य को बीइएल-एम 3 व्हीव्हीपेट प्रदाय किये जाने हेतु निर्धारित दिनांक एवं समय पर स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। उन्होंने बताया है कि होशंगाबाद जिले की कुल 1470 बीइएल एम 3 वीवीपीएटी मशीनों को प्राप्त करने के लिए तमिलनाडु से दल रवाना हो चुका है जो आगामी 12 दिसम्बर तक आना संभावित है। दल के आने पर स्ट्रांग रूम खोला जाकर उन्हें मशीन प्रदाय की जाएगी। उन्होंने राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को सूचित किया है कि उक्त कार्य संपादित करने की दिनांक एवं समय निर्धारित ना होने के कारण दिनांक एवं समय निर्धारित होने की सूचना पृथक से दूरभाष पर दी जावेगी, कृपया निर्धारित दिनांक एवं समय पर तवा भवन स्थित स्ट्रांक रूम में उपस्थित होने का कष्ट करें।