*बराती कार और ट्रक की भिड़ंत में कार सवार दो की मौत दूल्हा सहित चार घायल शादी की खुशी शोक में बदली
*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात 8:30 बजे प्रेम नगर मोड़ पर घटना घटी जिसमें बरात की खुशी गम में तब्दील हो गई जानकारी के अनुसार ग्राम बगरा थाना त्रिकुंडा से सूरजपुर जिले के ग्राम गोविंदपुर जा रही थी वही प्रेम नगर मोड़ पर बनारस रोड की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए सी 5242 तथा रामानुजगंज रोड की ओर से आ रही बराती कार क्रमांक सीजी 30 बी 0797 वाहन प्रेम नगर मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और उसका एक हिस्सा ट्रक में फस गया वही ट्रक चालक फंसे हुए कार को लगभग 500 मीटर दूरी तक घसीटते हुए सड़क किनारे पेड़ से दोनों वाहन सहित जा टकराई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ जड़ से उखड़ गया और बाराती कार के ऊपर गिर पड़ा वही ट्रक भी कार के बगल में पलट गईबाराती कार में दूल्हा सहित 6 लोग सवार थे जिसमें कार चालक मनीलाल ग्राम त्रिकुंडा तथा दूल्हा का जीजा अमृत ज्योति उम्र 32 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दूल्हा का जीजा घंटो तक कार में फंसा रहा पुलिस के द्वारा तत्काल घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल वाड्रफनगर इलाज के लिए ।भेजा गया और थाना प्रभारी बसंतपुर राजकुमार लहरें व उनकी टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच जेसीबी की सहायता से बराती कार के ऊपर से पेड़ को हटाया गया और फंसे हुए बॉडी को निकाला गया वही कुछ देर बाद जंगल किनारे घटनास्थल के समीप ट्रक चालक अपनी जान बचा कर भाग रहा था लेकिन घायल होने की वजह से नहीं भाग पाया और वहीं पर छटपटा रहा था पुलिस के द्वारा उसे भी इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया वही घायलों में दूल्हा सुनील मरकाम 28 वर्ष ग्राम बगरा, मनीष पिता बसराज उम्र 16 वर्ष ग्राम त्रिकुंडा, सुनील पिता जगदेव 22 वर्ष ग्राम बगरा, बिराजो पति बसराज 35 वर्ष ग्राम त्रिकुंडा का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है वहीं इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था पुलिस के द्वारा इस मामले में मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है वही बारात की खुशी का माहौल मातम में बदल गया।