*महेन्द्र चौधरी जिला प्रमुख निर्वाचित
परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
परेऊ/बाडमेर, 10 दिसम्बर। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी महेन्द्र कुमार चौधरी गुरूवार को बाडमेर जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि गुरूवार को जिला प्रमुख के निर्वाचन के दौरान नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद दो अभ्यर्थी महेन्द्र चौधरी एवं रूप सिंह शेष रहे। मतदान के पश्चात् इंडियन नेशनल कांग्रेस के महेन्द्र चौधरी को जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने जिला प्रमुख पद की शपथ प्रदान कर प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी उपस्थित रहे।