मतदाता सूची में नाम जोड़ने,काटने व संशोधन हेतु किया प्रचार प्रसार किया
हंडिया शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी(रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-135 हरदा के आदेशानुसार ग्राम हंडिया में दिनांक 12,13,19,20 दिसंबर,2020 दिन शनिवार,रविवार को समय सुबह 10.30 बजे से मतदान केंद्रों पर आयोजित होने वाले विशेष शिविरों के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सुपरवाइजर व बीएलओ ने ग्राम कोटवार के साथ मिलकर ग्राम में गली-गली में व चौक चौराहों पर घूमकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने,कटवाने एवं मतदाता की किसी प्रविष्टि में संशोधन कराने हतु ग्राम कोटवार से मुनादी कराकर एवं मुनादी(सूचना पत्र) की एक एक प्रति मतदान केंद्रों व चौराहों पर चस्पा कर ग्रामवासियों को सूचना दी गई कि वह अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर अपने बीएलओ(बूथ लेवल अधिकारी) से मिलकर फार्म नम्बर 6,7,8 या 8A भर सकते हैं। सुपरवाइजर संतोष पथोरिया ने बताया कि सभी बीएलओ नियत दिनांक व समय को अपने मतदान केंद्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। एवम भरे गए फार्मों की जानकारी अपने सुपरवाइजर को देंगे।यह निर्वाचन संबन्धी कार्य है,इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही झम्य नहीं होगी। इस मौके पर सुपरवाइजर संतोष पथोरिया,बीएलओ नसीम बी,छमा श्रीवास,ग्राम कोटवार भरत चौरसिया रहे।
