थराली चमोली राजकिय महाविद्यालय नारायण बगड हुआ स्व0 मगन लाल शाह राजकिय महाविद्यालय नारायण बगड
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
नारायण बगड, राजकिय महाविद्यालय नारायण बगड का नाम स्व0 मगन लाल शाह राजकिय महाविद्यालय किये जाने पर क्षेत्रवासियों व समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्टान वितरण व आतिशबाजी कर खुशी ब्यक्त की गयी ।
नारायण बगड भाजपा मण्डल कार्यालय में आयोजित गोष्टी में पूर्व जिलापंचायत सदस्य गणेश शाह ने बताया कि 10 दिसम्बर को जारी शासनादेश में राजकिय महाविद्यालय नारायण बगड का नाम स्व0 मगन लाल शाह के नाम से किये जाने की घोषणा स्व0 विधायक के प्रति सच्ची श्रद्धांजली है, स्व0 मगन लाल शाह द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु जो योगदान दिया गया वह सराहनिय है, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिं रावत का आभार ब्यक्त करते है । इस अवसर पर पूर्व विधायक के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी व उनके द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु किये गये कार्यो को याद किया गया ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष महेशा नन्द चन्दोला, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा देवेन्द्र नेगी, पूर्व जिलापंचायत सदस्य मनोज भण्डारी, स्वरोप सिंह सिनवाल, हरेन्द्र बुटोला, मंजीत सिंह, भगवती सती, त्रिलोक सिंह, आदि उपस्थित थे ।