*गुड़ामालानी के नव निर्वाचित प्रधान बिजलाराम मेगवाल ने कार्यभार किया ग्रहण
परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर /पंचायत समिति गुड़ामालानी के नव निर्वाचित प्रधान बिजलाराम मेगवाल ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। गुड़ामालानी विकास अधिकारी नरेंद्र साहू की उपस्थिति में नव निर्वाचित प्रधान बीजलाराम मेगवाल ने कार्यभार संभाला।इस दौरान पंचायत समिति के कार्मिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।