बालागंज के युवाओं ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
– sbi एटीएम में मीले 10 हज़ार रुपय कोतवाली में जमा कराए
होशंगाबाद। इब्राहीम चौक (हीरो होंडा चौराहा ) स्थित बालागंज निवासी तीन युवक कुछ सांथियों के सांथ केश निकालने पहुंचे। जैसे ही वह एटीएम के अंदर गए, तो मशीन मैं पहले से 10 हज़ार रुपए फसे थे। जिसे देखते ही युवकों ने उन रुपये को निकाला ओर थाने जाकर रुपए जमा करने का फैसला किया। जैसे ही युवक कोतवाली रुपए लेकर पहुंचे, थाने मैं मौजूद सभी पोलिसकर्मीयों ने युवाओं की ईमानदारी की खूब प्रसंसा की। पुलिस ने रुपए जप्त कर लिए है। बालागंज निवासी सैफ पिता तौफ़ीक़ पठान, नदीम पिता शफिउल्ला अंसारी ओर नवेद पिता जलालुद्दीन खान ने बताया वे शनिवार शाम sng ग्राउंड में क्रिकेट खेलकर शाम लगभग 6.15 बजे घर जा रहे थे। इस दौरान सैफ को एटीएम से रुपये निकालने थे। तीनो एटीएम में गए तो मशीन में पहले से 10 हज़ार रुपए फसे थे। सैफ ने मशीन से रुपय निकालकर गिने, इसके बाद तीन अपने सांथियों के सांथ कोतवाली पहुंचे और मौजूद स्टाफ को रुपय जमा कराए…..जिन भी लोगों ने बालागंज के युवाओं की इस ईमानदारी की बात सुनी, सभी ने उनकी प्रशंसा की….अब ये 10 हज़ार रुपये किसके है…इसकी जांच पुलिस बैंक अधिकारियों के सांथ मिलकर करेगी और सही व्यक्ति तक ये रुपए पहुंचाएगी।
योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट
