कलेक्टर श्री मिश्र ने ग्राम पंचायत सुडौर में आयोजित चैपाल में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी।।
लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन, पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की मांग की गयी। कलेक्टर द्वारा मौके पर ग्राम पंचायत में अब तक स्वीकृत किए गए प्रधानमंत्री आवास की सूची का वाचन कराया। जिन लोगों का सूची में नाम नही था उन्हें आश्वासन दिया कि पात्रतानुसार आपको आवास स्वीकृत किया जाएगा। मौके पर उपस्थित 4 विकलांग व्यक्तियों का विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही करने के निर्देश खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसी प्रकार वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत कर भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए। गांव के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति बस्ती में आंगनवाडी केन्द्र खोलने की मांग की गयी। इस पर कलेक्टर श्री मिश्र ने शाहनगर की परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए कि बस्ती में आंगनवाडी केन्द्र खोलने का प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए। जब तक आंगनवाडी केन्द्र नही बन जाता तब तक यहां पोषण आहार घर-घर जाकर वितरित कराया जाए। ग्रामीणों द्वारा लिपरी बांध की नहर गांव तक लाने की मांग की गयी। इस पर कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर नहर का निर्माण कराए जाने की बात कही। सम्पन्न हुए इस भ्रमण कार्यक्रम में एसडीएम शाहनगर श्री शिकलचन्द्र परस्ते, एसडीएम पवई कु. रचना शर्मा, तहसीलदार कु. दीपा चतुर्वेदी, सुश्री आवंतिका तिवारी के साथ खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी साथ रहे।
पन्ना से जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट