पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड में 10 जनवरी से राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल की रिपोर्ट
स्वर्गीय सांसद विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में 10 जनवरी से पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड पर राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी को लेकर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को बैठक बुलाकर संपूर्ण रूपरेखा तैयार की। सोसायटी के संरक्षक रंजीत सिंह ने बताया पाथाखेड़ा में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। लेकिन उन्हें निखारने की आवश्यकता है। जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब सोसायटी द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा से शहर के युवाओं के साथ-साथ आसपास के जिले के खिलाड़ियों को भी खेल प्रतिभा में अपना भविष्य संवारने का मौका मिल रहा है। यही वजह है कि पाथाखेड़ा क्षेत्र की इस प्रतियोगिता का नाम राज्य स्तर पर लिया जाता है। उन्होंने बताया जिस समय प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी। उस समय ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ कि एक समय यह क्रिकेट स्पर्धा इतना बड़ा रूप धारण कर लेगी। आज इस स्पर्धा का आनंद लेने व प्रतियोगिता में शामिल होने आसपास के जिलों के अलावा कई राज्यों के खिलाड़ी और दर्शक पाथाखेड़ा आते हैं। प्रतियोगिता में 64 टीमें शामिल होती है 1500 खिलाड़ी इसमें भाग लेते हैं। बैठक मे समिति ने दो ग्रुप 32 = 32 टीमो की टीमे रहेगी। बाहरी टीमों के रुकने और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाती है। आज की बैठक मे आयोजन समिति के रंजीत सिह, जीपी सिह, खुशीलाल पवार, सुधा चन्द्रा, नन्हे सिह,अमीत सप्रा,राजू बतरा, पिन्टू अंसारी, तौफिक आलम, रवि यादव, मुलायम, गणेश महस्की, सुनील सिह, प्रकाश शिवहरे, मुकेश जयसवाल,डब्बू पवार,अजेन्द्र अमुरते, अजय प्रजापति, प्रकाश ड़ेहरिया, योगेश बर्डे, चांद असारी, दिलीप झोङ, जफर अंसारी, अमीत जयसवाल, दिलीप विश्वकर्मा,अमीत बड़कुले, देवेन्द्र बामनकर, मोनू पवार, शुभम जैन, राशिद खान, राहूल यादव, राकेश रधुवंशी, सोनू रद्युवशी, विक्कू, उपस्थित थे।