आम आदमी पार्टी ने कि शासकीय कार्यक्रम की घोर निन्दा।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल की रिपोर्ट
आम आदमी पार्टी जिला बैतूल इस शासकीय कार्यक्रम की घोर निन्दा करती हैंअजय सोनी जिला अध्यक्ष ग्रामीण आम आदमी पार्टी जिला बैतूल म.प्र. ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि किसी राजनैतिक दल की या प्रशासनिक अधिकारियों की आलोचना नहीं खुले तौर पर आम आदमी पार्टी जिला बैतूल इस शासकीय कार्यक्रम की घोर निन्दा करती हैं सरकारी संस्था में कराया गया आयोजन प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही भाजपा द्वारा आयोजित कार्यशाला का कार्यक्रम बन गया और किसी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान भी नहीं गया ये जनता के बजट के पैसों को खर्च करके ये आयोजन किया गया था न कि भाजपा या जिला कलेक्टर के जेब के पैसों से कराया गया आयोजन था। मध्यप्रदेश शासन सुक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, बैतूल द्वारा आयोजित बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कराया गया जिसमें बीजेपी के जन सेवकों के अलावा उनकी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अन्य कुछ चिन्हित व्यापारी बंधु भी बैठक में शामिल हुए।
लेकिन सवाल ये है कि,जब ये आयोजन प्रशासनिक था तो इसकी सूचना किसी अखबार में प्रकाशित क्यों नहीं की गई समस्त गणमान्य लोगों को क्यों आमंत्रित किए जाने को लेकर, सारणी के उन समस्त साथियों तक ये कार्यक्रम की सूचना केसे पहुंचती व्यापारियों के पास, उद्यमियों,राजनैतिक दलों,गणमान्य लोगों को इसकी सूचना केसे प्राप्त होती है । जन प्रतिनिधियों और शासकीय नौकरशाहों की मौजूदगी में,आयोजन कर्ताओं ने इस विषय को गंभीरता पूर्वक क्यों नहीं लिया की और भी लोग अपने इस सारणी शहर के लिए उधोग स्थापित करने के लिए एवम् अन्य समस्त विषयों पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दें सकते हैं।
बैतूल से बीजेपी के पूर्व विधायक हेमन्त खंडेलवाल जी को इस बैठक में शामिल किया जा सकता था इन्हें क्या कलेक्टर जी आमन्त्रित करने गए थे,लेकिन वही सारणी शहर के समाज सेवी भाइयों,गणमान्य बुज़ुर्ग नागरिकों,अन्य राजनैतिक दलों के प्रमुख नेताओं को क्यों सूचनार्थ नहीं किया गया।
इस आयोजन को कार्यशाला का नाम दिया गया संचालन भाजपा के नेता कमलेश सिंग जी के द्वारा कराया गया समापन और आभार व्यक्त जिला कलेक्टर महोदय जी ने किया इस शासकीय आयोजन कार्यशाला को भाजपा का आयोजन बनाया जाता हैं और जिले के सम्मानित प्रशासनिक अधिकारियों के मुख से एक शब्द तक नहीं निकला इसमें अन्य उन सभी शहर के गणमान्य नागरिकों का खुले तौर पर बहिष्कार किया गया हैं ऐसा प्रतीत नजर आ रहा हैं इस शहर के उधोग को बचाने के लिए जब बैठक की गई तो सभी को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई कलेक्टर महोदयजी ने क्यों सभी का परिचय नहीं लिया ये शहर में करोड़ों रुपए के घटिया शौचालय निर्माण कार्य करने वाले लोगों को आमन्त्रित कर सकते हैं,शासकीय कार्यक्रम में अन्य विधानसभा के भाजपा के नेताओं को शामिल कर सकते हैं लेकिन इस शहर में रोजगार की संभावनाएं तलाशने और शहर को बर्बाद होने से बचाने के लिए कई दिनों तक आंदोलन करने वाले वरिष्ठ वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदरणीय डॉ कृष्णा मोदी जी,गेर राजनैतिक दलों, राजनैतिक दलों को इस आयोजन में शामिल करना उचित नहीं समझा जाता हैं ये एक बेहद निंदनीय विषय हैं समाज के लोगों के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रूपी ठेकेदारों को इस आयोजन में शामिल किया जा सकता हैं उनसे इस आयोजन का संचालन कराया जा सकता हैं। पर अन्य लोगों को नहीं बुलााय जा सकता हैं, इस शहर में अपराधिक गतिविधियों के बारे में अपनी आवाज बुलंद करने वाले नहीं चाहिए बैठक में, रोज़गार की लड़ाई लड़ने वाले लोगों की उपस्तिथि नहीं चाहिए बैठक में, व्यापारियों के लिए रोज़गार को लेकर आमरण अनशन करने वाले लोगों की उपस्थिति नहीं चाहिए इस बैठक में,सच्चाई से अवगत कराने वाले लोगों की उपस्तिथि नहीं चाहिए बैठक में,तो फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता अगर इस शहर को चमन बनाने का श्रेय लेना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें ये सारा श्रेय भी ले लेना चाहिए कि शहर में अवैध कारोबार को बढ़ाने में,शहर को बेरोजगार करने में,शहर को उजाड़ने में भी उनकी अहम भूमिका हैं क्योंकि 15 सालों से बीजेपी की प्रदेश में सरकार रहीं हैं,विधायक इनके,सांसद इनका,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इनका तो ये सारे कार्य जो सारणी शहर में हुए हैं और संचालित हो रहे हैं इन 15 वर्षों में और वर्तमान में तो इसका सम्पूर्ण श्रेय भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को जाना चाहिए या उन्हें स्वयं को अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए इसकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
अगर ये बैठक की अध्यक्षता शासकीय रूप से थी तो निश्चित तौर पर ये सारणी शहर के उन समस्त गण मान्य वरिष्ठ नागरिकों,गेर राजनैतिक दलों,राजनैतिक दलों का अपमान हैं जिन समस्त नागरिकों ने,राजनैतिक दलों ने अपने जीवन एक बड़ा हिस्सा समाज के उत्थान के लिए,शहर में जागरूकता दिलाने में दिया,सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए दिया,अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया,शहर को बर्बाद होने से बचाने के लिए कई दिनों तक भूखे रहें इस बैठक में शहर के उन शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था जिन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं यह उनका भी अपमान है आम आदमी पार्टी इस आयोजन की घोर निंदा करती हैं। ये सभी सारणी शहर के सम्मानित गण मान्य साथी भी अपने विवेक से अपनी बात रख सकते थे इन विषयों को लेकर पर या तो जिला प्रशासन ने या तो जन सेवकों ने ये उचित नहीं समझा उन्हें आमंत्रित करना ।