सपा के धरने को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर
सदर विधायक के घर को घेरा विधायक चकमा देकर हुए गायब
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित धरने को लेकर पुलिस प्रशासन रात से ही अलर्ट नजर आया। सपा के बड़े पदाधिकारियों और विधायकों को रोकने के लिए रणनीति तैयार की गई और उन्हें घर में ही नजरबंद करने की योजना को अंजाम दिया गया। इसी के तहत प्रात लगभग 4:00 बजे सदर विधायक राजकुमार यादव के घर पर भी पुलिस की गाड़ियां पहुंच गई मगर पुलिस उन्हें घर में ही नजरबंद करने में कामयाब नहीं हो सकी और वो इस बार भी चकमा देकर गायब हो गए। ऐसा ही उन्होंने भारत बंद के दौरान भी किया था जब वो बाजार में घूम कर दुकानदारों से अनुरोध करके दुकानें बंद करा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें सूचना मिलने के बाद घेरने की कोशिश की थी मगर वो बाइक पर बैठकर गायब हो गए थे।