स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एनसीसी केडिट्स द्वारा सफाई
होशंगाबाद। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत और 13 मप्र बटालियन के निर्देशन में समेरिटन्स स्कूल के जूनियर डिवीजन के छात्रों ने 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 12 दिसंबर को प्लास्टिक मुक्त हो शहर हमारा के नारे के साथ रैली निकली। इसके अलावा 13 दिसंबर को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सन्देश प्रसारित किया और 14 दिसंबर को स्कूल केम्पस एवम् आसपास के एरिया की साफ सफाई की। एनसीसी केडिट्स ने 15 तारीख को स्वच्छता विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता भी की जाएगी। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष शर्मा ने एनसीसी केडिट्स के कार्यो की प्रशंसा की और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करने और परिसर को पालीथीन मुक्त करने का सकंल्प दिलाया। एनसीसी केडिट्स ने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने का सकंल्प लिया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य प्रेरणा रावत, आरके सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव, एनसीसी ऑफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद शर्मा, शेखर कावड़ेकर ,सार्जेंट रजत, संगम, अर्जुन, अमन, सिद्धार्थ, वैंकटेश्, रेहान आदि ने योगदान दिया। न्यूज एसीपी नेटवर्क की खास खबर