भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक संघ गुनौर ने
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3- कृषि अध्यादेश ओं के विरोध में एवं दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अनुविभागीय दंडाधिकारी गुनौर को सौंपा ज्ञापन
किसान संघ गुनौर ने किसानों की पंचायत में पारित प्रस्ताव के जरिए माननीय महोदय से यह तीनों किसान विरोधी अध्यादेश को वापस लिए जाने की मांग की है
ज्ञापन सौंपने वालों में किसान नेता बसंत लाल पटेल सेवालाल पटेल नंदकिशोर पटेल बद्री पटेल श्याम सुंदर पौराणिक बबलू चन पुरिया श्रीकांत तिवारी बद्री पटेल केसरी अहिरवार ईश्वर पटेल पृतिपाल पटेल आदि सैकड़ों किसान नेता उपस्थित रहे
पन्ना से वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट