आवश्यक सूचना
न्यूज एसीपी इंडिया पोर्टल चैनल एवं आंखें क्राइम पर न्यूज़पेपर के पन्ना जिले के सभी रिपोर्टरों को सूचित किया जाता है कि आगामी 31 दिसंबर 2020 के पहले अपनी-अपनी एजेंसी रिन्यूअल सदस्यता प्रक्रिया को पूरी कर ले जिससे 1 जनवरी 2021 में सभी न्यूज एसीपी इंडिया रिपोर्टरों की आईडी कार्ड समय से जारी हो सके।।
“आवश्यकता है”
सागर संभाग के सभी जिला एवं तहसील स्तर , अजय गढ़ ,साहनगर, तहसीलों के लिए रिपोर्टरों की आवश्यकता है यदि कोई इच्छुक व्यक्ति हो जो न्यूज एसीपी इंडिया (आंखें क्राइम पर ) न्यूज़पेपर में रिपोर्टर बनने का इच्छुक है तो संपर्क करें।।
वेद प्रकाश तिवारी
संभागी ब्यूरो चीफ
न्यूज एसीपी इंडिया पोर्टल चैनल एवं (आंखें क्राइम पर )न्यूज़पेपर
मोबाइल नंबर-09406857433,9893138078