“छात्रवृत्ति हेतु नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन की तिथि बढी”
पन्ना,जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 से बढाकर 31 दिसंबर 2020 कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के प्रकरणों को नेशनल स्कापरशिप पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए बढा दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल मिन्स कम मेरिट स्कालरशिप स्कीम की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गयी। स्कूल लेबल बेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 तथा जिला लेबल बेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है। उन्होंने जिले के पात्र छात्र/छात्राओं से कहा है कि अत्याधिक मात्रा में स्वयं नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु अपने प्रस्ताव समयसीमा में दर्ज करें।
पन्ना से जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट