राजस्व अधिकारियों की बैठक 23 दिसंबर को होगी कलेक्टर सभाकक्ष में
पन्ना। राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गयी। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व अधिकारियों की बैठक के प्रथम चरण में 4 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री जी द्वारा ली जाने वाली बैठक के एजेण्डे पर चर्चा की जाएगी। इसमें कलेक्टर कान्फ्रेन्स 09 दिसंबर 2020 के कार्यवाही की समीक्षा, रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा, प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता, स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना का क्रियान्वयन, नगरीय क्षेत्रों में सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों की समीक्षा, गौशालाओं के संचालन एवं प्रबंधन की समीक्षा, खनिज के अवैध उत्खनन की समीक्षा, स्वसहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज एवं उनके माध्यम से किए जा रहे कार्यो की समीक्षा, सुशासन के क्षेत्र में जिले में किए गए नवाचारों की समीक्षा, मिलावट से मुक्ति अभियान की समीक्षा तथा विभिन्न प्रकार के माफियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में द्वितीय चरण में दोपहर 2 बजे से आरसीएमएस दर्ज प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अतिक्रमण प्रकरणों, शासन संधारित मंदिर की भूमि एवं कृषि भूमियों के सीमांकन कर अतिक्रमण, भूअर्जन, रेलवे परियोजना के भूअर्जन प्रकरणों, मदवार वसूली, आरसीबी खण्ड 6-4 के अन्तर्गत राहत राशि के वितरण, सीएम हेल्पलाईन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, सीएम किसान कल्याण योजना, माननीय उच्च न्यायालय के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार लोक लेखा समिति की कंडिकाओं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पीबीएस के प्रकरणों तथा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
बैठक के प्रथम चरण में समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को छोडकर सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। दोपहर 2 बजे से द्वितीय चरण में केवल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहेंगे।
पन्ना से जिला ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी