शहीद छगन लाल मेघवाल स्मारक कमेटी द्वारा 49 वा शहीद दिवस खेड़ रोड बालोतरा के परिसर में मनाया गया।
परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
परेऊ/बाडमेर शहीद छगन लाल मेघवाल स्मारक समिति के अध्यक्ष भेरूलाल नामा ने बताया कि रणजीत आश्रम बालोतरा के महंत अमृत राम के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बालोतरा के सभापति सुमित्रा जैन ने कहा कि शहीद छगनलाल मेघवाल के परिवार को जो भी सुविधा देनी चाहिए वह शीघ्र ही नगर परिषद बोर्ड के द्वारा देने का प्रयास किया जाएगा।शहीद छगनलाल मेघवाल ने भारत-पाक युद्ध में एक योद्धा के रूप में भूमिका निभाते हुए अपने जीवन का बलिदान किया जो कि बालोतरा शहर के लिए गौरव का विषय है।कार्यक्रम में नगर पार्षद पुष्पराज चोपड़ा, पार्षद गोविंद राम जी नगर, भंवरलाल भाटी, पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद छगन मेघवाल ने भारत-पाक सीमा पर 1971 में युद्ध में राहत सामग्री पहुंच ते समय शहीद हो गए।सरकार के द्वारा उनके परिवार को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं अभी तक नहीं मिली। प्रशासन शहीदों को देने वाली सुविधाओं में छगनलाल मेघवाल के परिवार को भी भूखंड आवंटित कर राहत प्रदान करें।
इस अवसर पर महासचिव भट्ट राज बारूपाल, किशनाराम भील,हंसराज बारूपाल, वेनाराम बारूपाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल नामा, पूर्व पार्षद रामचन्द्र डांगी, सुरेश बारूपाल जैसा राम बारूपाल, नेमीचंद बारूपाल, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल नामा ने कहा कि वर्षों बीत जाने के बाद भी शहीद छगनलाल मेघवाल कि परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला। कार्यक्रम मेंअतिथियों एवं उपस्थित नागरिकों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर शहीद के स्मारक पर पुष्प एवं माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का संचालन स्टेट अवार्ड भेरूलाल नामा ने अमर शहीद छगनलाल मेघवाल अमर रहे के जयघोष के साथ किया।
राजकीय नाहटा अस्पताल में शहीद छगनलाल मेघवाल के स्मृति में फल एवं बिस्किट मरीजों को वितरित किए गए।