फिरोजाबाद
आगरा में तैनात पीएसी सिपाही ने अज्ञात कारणों से तंग आकर की आत्महत्या
थाना जसराना क्षेत्र के नगला मिलिक निवासी मुनेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह यादव उम्र 40 वर्ष पीएसी फोर्स में आगरा तैनात थे किसी अज्ञात कारणों से तंग आकर गोमती एक्सप्रेस शिकोहाबाद स्टेशन पर आत्महत्या कर ली जीआर पीएफ के सिपाही ने मुनेश की मौत की सूचना परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम छा गया बताया जाता है कि मुनेश की शादी 2007 में जमालपुर जनपद एटा से हुई थी इन पर दो बच्चे हैं पुत्र अमन और पुत्री निशु पत्नी सावित्री देवी के साथ शिकोहाबाद द्वारकापुरी के पास अपने आवास पर रहते थे कल बुधवार को छुट्टी पर बच्चों से मिलने आए और सुबह ड्यूटी पर जा रहा था कि स्टेशन पर पहुंच कर आत्महत्या का क्या कारण बना परिजनों को नहीं बता इनकी तैनाती आगरा कुबेरपुर पर थी यह परिवार में सबसे छोटा भाई है इनकी माता अशर्फी देवी अपने गांव में ही निवास करती हैं बड़े भाई श्याम मोहन और अवनीश खेती का काम संभालते हैं सुबह 10:00 बजे गोमती एक्सप्रेस से घटना घटित हो गई जी आर पी शिकोहाबाद ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरिदी शिकोहाबाद