तीन कानूनों के विरोध में किया पुतला दहन
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन कानूनों के विरोध में शनिवार को कोयलांचल नगरी पाथाखेड़ा में गेट मीटिंग कर पुतला दहन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय नेतृत्व सीटू और एआईसीडब्लूएफ द्वारा किये गये आह्वान पर पूरे पाथाखेड़ा की सभी माइन पर गेट मिटिंग लेकर सरकार द्वारा लागू किये तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, कामर्शियल माइनिंग, श्रम कानूनों में किये गये संशोधन, डीए फ्रीज करने आदि सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार के फैसले पर विरोध जताया और तीनों कृषि कानूनों को शीघ्र वापस लेने तथा श्रम कानूनों सहित मजदूरों किसानों और आम जनता विरोधी नीतियां को वापस लेने मांग को लेकर मुख्य महाप्रबंधक कार्यलय के सामने पुतला दहन किया गया। इस दौरान कई श्रमिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।