भाजपा नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षों का हुआ स्वागत
होशंगाबाद। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा काली मंदिर ग्वालटोली में होशंगाबाद के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष सागर शिवहरे, विकास नारोलिया का स्वागत एवं मिलन समारोह संपन्न हुआ। दोनों नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों का पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया एवं वार्ड के कार्यकर्ताओं ने अपना अपना परिचय दिया। इस अवसर पर पीयूष शर्मा, प्रकाश शिवहरे, मनोहर बडानी, प्रशांत पालीवाल, रजनी यादव, अमित महाला, ओमप्रकाश मौर्य, देबू यादव, कमल चव्हाण ओम राय, रेखा यादव, गौरी यादव, अखिलेश व्यास, राकेश सराठे, मनोज यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।