किराणे के सामान के साथ दुकान पर स्मैक बेचते दुकानदार से 36.10 ग्राम स्मैक बरामद करने मे सफलता , एक मुलजिम गिरफ्तार..!!
गिड़ा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नितेश आर्य , पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री श्योराज मल मीणा के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.12.2020 को मुखबीर की सूचना पर भागीरथराम पुत्र राजूराम जाति विश्नोई निवासी सुदाबेरी पुलिस थाना धोरीमन्ना की सरहद सुदाबेरी में नेशनल हाईवे संख्या 68 के किनारे स्थित किराणे की दुकान पर दबिश देकर मुलजिम भागीरथराम के कब्जा से कुल 36.10 ग्राम स्मैक बरामद की जाकर मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । गिरफ्तार मुलजिम भागीरथराम से स्मैक खरीदने व बेचने के संबंध मे गहन पूछताछ की जा रही है ।
पुलिस टीम :
हरचंदराम निपु ० थानाधिकारी,
पूनमचन्द कानि लाभूराम कानि, नाथूसिंह कानि चालक
280 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता
आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकटतम सुपरविजन निरंजनप्रतापसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा दौराने गश्त मुलजिम बजरंग लाल पुत्र हरीराम जाति पालीवाल निवासी उमरलाई , पुलिस थाना कल्याणपुर के कब्जा में 280 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर एन ० डी ० पी ० एस ० एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।