गुरुवार को कुछ जगहों पर रहेगी बिजली गुलl
बैतूल/सारणी I कैलाश पाटिल
24 दिसंबर गुरुवार को सारणी अंतर्गत आने वाले कुछ क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप रहेगी। बिजली वितरण कंपनी सारनी से मिली जानकारी के अनुसार 11KV, 03 नंबर फीडर के कंडक्टर बदलने का कार्य किया जाना है I जिसके चलते सारनी क्षेत्र के सम्पूर्ण वार्ड क्र.01, वार्ड क्र.02 S/D, वार्ड क्र. 03 S/E, ओल्ड ऍफ़, ओल्ड इ, सतनालाइन, शिवजी ग्राउंड, शांतिनगर, शॉपिंग सेण्टर, आर.ऐ.ओ के पास, मांग मोहल्ला, सेंट्रल स्कूल एरिया, बजरंग मंदिर, आजादनगर, कालीमाई, राजीव चौक तिगड्डा में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी