मुख्यमंत्री का अपमान नहीं किया जाएगा सहन : जगमोहन आनंद पूर्व जिलाध्यक्ष ने की रॉकी मित्तल को पार्टी से निकालने की मांग
करनाल। भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने रॉकी मित्तल द्वारा बनाए गए गीत की निंदा की है और पार्टी हाईकमान से मांग की है कि ऐसे व्यक्ति को पार्टी को तुरंत प्रभाव से निश्काषित किया जाए। जगमोहन आंनद ने कहा कि अपने पद से हटाए जाने के बाद बौखलाए रॉकी मित्तल औछी हरकतें करने पर उतर आए हैं। उन्होंने जो गीत बनाया है वह बर्दाश्त के लायक नहीं है। रॉकी मित्तल हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जगमोहन आंनद ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ से मांग करते हुए कहा है कि ऐसे व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से पार्टी से निकाल देना चाहिए जो संगठन को कुछ नहीं समझते। पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने आग्रह किया कि रॉकी मित्तल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यत से निष्काषित किया जाना चाहिए।