बाबा बछराज कुंवर विकास समिति को भंग कर अवैध वसूली बंद करने संबंधी
संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट
विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम मानपुर स्थित जंगल में पूरे क्षेत्र के धरोहर बाबा बछराज कुंवर धार्मिक स्थल विराजमान है। जो इन दिनों अवैध वसूली का जरिया बना है जिसमें ग्राम कछिया के राजकुमार गुप्ता द्वारा अवैध समिति के माध्यम से लाखों का वसूली कराया जा रहा है लॉकडाउन के दौरान भी आज पर्यंत निर्बाध रूप से अनिल गुप्ता उर्फ चिरमिरीहा बघोलन आदि द्वारा आज पर्यंत अवैध वसूली की जा रही है।
यह कि यह स्थल जनजातीय सहित संपूर्ण जनमानस का श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र है। जिसे कुछ व्यक्तियों द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के प्रावधानों के विपरीत संस्कृति पर सीधा प्रभाव डाला जा रहा है। जबकि जनजातीय के संस्कृति का संरक्षण आवश्यक है प्रावधान अनुसार जनजाति क्षेत्र के समिति का अध्यक्ष सामान्य वर्ग का व्यक्ति नहीं हो सकता जबकि राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष हैं।
यह भी बात सामने आई है कि बाबा बछराज कुंवर विकास समिति के नाम से राजकुमार गुप्ता द्वारा अपने गुर्गों को समिति में रखकर अप्रत्यक्ष रूप से कई वर्षों से वसूली कराया जा रहा है तथा परंपरागत रूप से धार्मिक स्थल के उपस्को पुजारियों के गांव विशेष रूप से ग्राम मानपुर के चेरवा जाति के बैगा को पृथक कर के प्रबंधक को हड़प लिया गया है ।तथा बगैर बैठक आदि के ही सारा नियंत्रण अपने हाथ में लेकर वित्तीय अनियमितता करके पूरे क्षेत्र को शोषण किया जा रहा है। तथा ठेका प्रथा के आधार पर प्रति वर्ष 40 से 50 लाख रुपए का ठेका देकर अवैध रूप स संपूर्ण राशि अफरातफरी कर गमन किया जाता है।
यह जानकारी आवेदन के माध्यम से माननीय अनविभागिय अधिकारी वाड्रफनगर को अवगत कराया गया है ।कि इस क्षेत्र के धरोहर बाबा बच्छराज कुंवर धाम मैं जो इस तरह से अनियमितता हो रही है और जो लोग अनियमितता में शामिल हैं उनके विरोध वैधानिक कार्यवाही की मांग ग्रामीणों द्वारा किया गया है साथ ही साथ कार्यवाही नहीं होने की स्थिति पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है