डीपीएस स्कूल में जीवन दक्षिता कार्यशाला का हुआ आयोजन।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
दिल्ली पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बगडोना में 24 दिसंबर को 9 वी से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को जीवन दक्षता के अंतर्गत खून की जांच करना बताया गया। जिसमें अजीत यादव (BSCMT) ने विद्यार्थियों को ब्लड ग्रुप निकालना और जिसकी theory DPSS शाला की लेक्चर मीरा कोरंगा ने बताया तथा साला संचालक भूपेंद्र मालवीय ने बताया अब निरंतर लाइफ स्कील के अंतर्गत (Workshop) कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहेगा ।
विद्यार्थियों तथा अभिभावकों में इस तरह के पहल से काफी संतोष पाया गया।