शासकीय महाविद्यालय में सुशासन दिवस मनाया।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
शासकीय महाविद्यालय सारनी में गुरुवार को सुशासन दिवस मनाया गया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्त्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर 2020 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.प्रमिला वाधवा द्वारा समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ को सुशासन स्थापित करने की शपथ दिलवाई। समस्त महा विद्यालय स्टॉफ द्वारा शपथ ली गई। जिसमें डॉ.रश्मि रजक, प्रदीप पन्द्राम, अर्जुन वानखेडे, डॉ.हरीश लोखडे, डॉ. प्रताप राजपूत, ओमप्रकाश सोलंकी, आरसी गुजरे, मीना सोलंकी, ज्योति भावरासे, मनोज नागले, दीपिका सोनी, संगीता उघडे, अर्चना महाले, कविता धोटे, लक्ष्मी नागले, गंगा चौरे, इन्द्रेश बिसन्द्रे, बिरेन्द्र चौरे, निकिता सोनी, श्रद्धा वागदे, विवेकानन्द झरिया, शाहिद खान, रावजी सलाम, भीमराव भुरसे, सहदेव सुर्यवंशी, बंसत उइके, पन्नालाल उइके, युवराज पंवार, सतीश विश्वकर्मा, राकेश भाटिया उपस्थित थे।